भारत दर्शन पर निकले योग शिक्षक पहुंचे रनिया
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से साइकिल पर निकले योग शिक्षक शेख रोशन मुंशी रविवार को रनिया पहुंचे.
रनिया. भारत में आम लोगों को जल संरक्षण, योग, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जरूरत से ज्यादा खाना और खाने की चीज को बर्बाद नहीं करने का संदेश लेकर पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से साइकिल पर निकले योग शिक्षक शेख रोशन मुंशी रविवार को रनिया पहुंचे. उन्होंने पिछले 14 दिनों में लगभग 800 किलोमीटर का सफर तय किया. रनिया पहुंचने पर उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल से ओड़िसा होकर झारखंड पहुंचे हैं. अब वे रांची से छत्तीसगढ़ रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि अपनी भारत यात्रा के दौरान रास्ते में मिलने वाले स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में स्कूली छात्र-छात्राओं को योग सीखा कर उससे होने वाले लाभ की जानकारी देकर अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं. इस दौरान उन्हें भरपूर सहयोग और प्यार मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
