सच्चे मन से भगवान का सुमिरन करें : स्वामी गंगाधर
महर्षि मेंही आश्रम मलियादा मुरहू में आयोजित साप्ताहिक ध्यान साधना सह सत्संग शिविर संपन्न
प्रतिनिधि, खूंटी.
महर्षि मेंही आश्रम मलियादा मुरहू में आयोजित साप्ताहिक ध्यान साधना सह सत्संग शिविर का रविवार को समापन हो गया. शिविर में ऋषिकेश के स्वामी गंगाधर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि सच्चे मन से दो मिनट सुमिरन कर लें तो दुःख भाग जाता है. भगवान ने अकारण स्नेहवश हमें यह दुर्लभ मानव शरीर दिया है. हमें संतों के बताये मार्ग पर मनोयोग पूर्वक चलकर भक्ति करने से भगवान मिल जायेंगे. पंच तत्व का बना यह शरीर इंद्रियों का गुलाम है. इससे छुटकारा पाने के लिए परमात्मा की भक्ति ही उपाय है. उन्होंने इसे लेकर एक दृष्टांत भी सुनाया. उन्होंने कहा कि मांसाहार मनुष्य के लिए नहीं है. यदि हम आहार व्यवहार सदाचारपूर्ण नहीं रखते हैं तो हमें विभिन्न योनियों में भटककर कष्ट सहना पड़ता है. कहा कि मनुष्य को सदैव भक्ति करना चाहिए. भक्ति से ही कल्याण संभव है. स्वामी गुलाब बाबा ने कहा कि नशा पान और मांसाहार त्याग कर सदाचार का पालन करते हुए भक्ति करने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं. स्वामी श्याम सुंदर बाबा, राजेंद्र बाबा, लाहिरी बाबा, दिगंबर बाबा, गोपाल बाबा ने भी गुरु और भगवान के विषय में जानकारी दी. कार्यक्रम में बुधराम पाहन, साधना देवी, प्रभा देवी, चंबर सिंह, कांडे मुंडा, सनिका मुंडा, अमरेंद्र कुमार, श्याम सुंदर, डॉ डीएन तिवारी, नंदिनी देवी, मुचीराय मुंडा, मंगल मुंडा, विष्णु मुंडा, सुखराम पाहन, सुरेश पंडित, रामहरि साव, जगन्नाथ मुंडा, रासबिहारी मुंडा, दिलीप सिंह, अमर सिंह आदि उपस्थित थे.महर्षि मेंही आश्रम मलियादा मुरहू में आयोजित साप्ताहिक ध्यान साधना सह सत्संग शिविर संपन्नB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
