संदिग्ध हालत में महिला का शव बरामद

परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोप

By CHANDAN KUMAR | October 9, 2025 7:39 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी थाना क्षेत्र के गुटजोरा कनाडीह में एक महिला का संदिग्ध हालत में शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान गांव की ही 32 वर्षीय बिलासी देवी के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में महिला के मायके के पक्ष ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे मृतका के चाचा श्रवण साहू ने आरोप लगाया कि बिलासी देवी की गला में कंबल से बांधकर हत्या की गयी है. कहा कि पूर्व में भी उसकी पीटाई की गयी थी. वहीं भाई अभिषेक साहू ने बताया कि चट्टी गांव निवासी डहरू महतो से बहन की शादी हुई थी. 2022 में पति का निधन हो गया था. बच्चे भी नहीं थे. पति के निधन के बाद जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसी कारण उसके ससुरालवालों ने मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने घटना की जांच की मांग की है. इधर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोपB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है