झामुमो प्रखंड कमेटी ने हाथी प्रभावित गांव का किया दौरा

तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर हाथी प्रभावित गांव बोंगतेल पहुंचा.

By CHANDAN KUMAR | October 12, 2025 7:25 PM

रनिया. झामुमो प्रखंड कमेटी की एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर हाथी प्रभावित गांव बोंगतेल पहुंचा. गांव में स्वर्गीय कृष्णा सिंह की पत्नी से मुलाकात कर हाल-चाल जाना. वहीं झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि स्वर्गीय कृष्णा सिंह की पत्नी की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही है. दो सितंबर की रात बोगंतेल गांव में जंगली हाथी ने कृष्णा सिंह को अपने चपेट में लेकर मौत की घाट उतार दिया था. मौके पर झामुमो और रनिया प्रखंड अध्यक्ष गाब्रियल तोपनो, सुरेश कोनगाड़ी, पियूष गुड़िया, सुनील कंडुलना, लेवनाथ कंडुलना सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है