चिकित्सा शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ

26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के तत्वावधान में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | September 20, 2025 6:14 PM

खूंटी. अड़की प्रखंड अंतर्गत कंदरापीड़ी गांव में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के तत्वावधान में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 64 ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. वहीं मरीजों के बीच दवाइयों का भी वितरण किया गया. शिविर में कंदरापीड़ी सहित आसपास के ग्रामीणों ने लाभ उठाया. इस अवसर पर 26वीं वाहिनी के चिकित्सा कमांडेंट अहमद फजल खान ने कहा कि एसएसबी जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है. उन्होंने ग्रामीणों से संपर्क बनाये रखने की अपील की. वहीं कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे. ग्रामीणों ने भी आयोजन के लिए एसएसबी के प्रति आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है