अब्राहम मुंडू को दी गयी श्रद्धांजलि

पुलिस की गोली से शहीद हुए अब्राहम मुंडू को बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

By CHANDAN KUMAR | October 22, 2025 7:43 PM

खूंटी. वर्ष 2016 में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में किये गये आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से शहीद हुए अब्राहम मुंडू को बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. आदिवासी समन्वय समिति के सदस्य और अन्य आदिवासी समुदाय के लोगों ने सायको स्थित अब्राहम मुंडू के प्रतिमा में माल्यार्पण किया. वहीं आंदोलन के दौरान उनके योगदान को याद किया गया. इस अवसर पर आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक मार्शल बारला ने कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में गलत तरीके से संशोधन किया गया था. जिससे आदिवासी समाज में आक्रोश और उबाल था. संशोधन के विरोध में किये गये आंदोलन के दौरान सायको में पुलिस और जनता में झड़प के दौरान अब्राहम मुंडू पुलिस की गोली से शहीद हो गये थे. उन्होंने कहा कि उनके शहादत को हमेशा याद किया जायेगा. मौके पर बिनसाय मुंडा, विधायक प्रतिनिधि डिक्सन पुर्ति, जोनसन होरो, पटेल मुंडा, जैक जोन हमसोय, नोतरोत पुर्ति, अमर मुंडू, सुखराम सरुकद, डेविड हमसोय, राजू लिंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है