जमीन की लालच में भतीजा ने करायी थी चाचा की हत्या

कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलगो गांव के बुधवा उरांव उर्फ एतवा की हत्या का कर्रा पुलिस ने खुलासा कर लिया है.

By CHANDAN KUMAR | September 29, 2025 8:24 PM

कर्रा. कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलगो गांव के बुधवा उरांव उर्फ एतवा की हत्या का कर्रा पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने सोमवार को कर्रा थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुधवा उरांव ऊर्फ एतवा की हत्या 21 सितंबर को कर दी गयी थी. उसका शव 22 सितंबर को कर्रा थाना क्षेत्र के सेताहुरु गांव के पास से बरामद किया गया था. मामले में वाल्टर कच्छप को उसके पंडरा ओपी अंतर्गत मेजर कोठी, जोजो नगर, बाजरा स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर हत्या में शामिल कर्रा के अनिल कच्छप ऊर्फ करमा और मलगो गांव निवासी जीवन बाखला को पकड़ा गया. एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि मालगो निवासी जीवन बाखला ने अपनी जमीन के लालच में अपने चाचा बुधवा उरांव की हत्या करायी है. उसके चाचा बुधवा उरांव का कोई बेटा नहीं है. सिर्फ तीन बेटियां हैं. जीवन बाखला ने कच्चाबारी निवासी अनिल कच्छप को 15 लाख रुपये सुपारी देने की बात कही थी. जिसमें से 14 लाख रुपये अनिल कच्छप को मिल भी गया था. अनिल कच्छप ने वाल्टर कच्छप से बुधवा उरांव की हत्या का लिए सात लाख रुपये देने का बात तय की थी. हत्या के पहले अनिल कच्छप के सहयोग से वाल्टर कच्छप ने मृतक बुधवा उरांव से दोस्ती कर विश्वास जीता. वाल्टर कच्छप ने 20 सितंबर को बुधवार को शराब का लालच देकर जम्हार बाजार बुलाया. जहां शराब पिलाकर उसे स्कूटी में अपने साथी के साथ बैठाकर सहलौंग गांव ले जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. शव को झाड़ियों में फेंक दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है