ओके :::: दो शिक्षकों के भरोसे है मॉडल स्कूल

विद्यालय में केवल अनुबंध पर अर्जुन पांडेय और प्रतिनियुक्ति पर जुनूल होरो ही शिक्षक हैं.

By CHANDAN KUMAR | November 3, 2025 6:03 PM

खूंटी. अड़की में स्थित मॉडल स्कूल में शिक्षकों की कमी है. विद्यालय में केवल अनुबंध पर अर्जुन पांडेय और प्रतिनियुक्ति पर जुनूल होरो ही शिक्षक हैं. दो ही शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित हो रहा है. वहीं स्कूल में कुल 56 विद्यार्थी नामांकित हैं. प्रखंड में सिर्फ मॉडल स्कूल में इंग्लिश माध्यम से पढ़ाई होती है. जहां शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों को सही शिक्षा नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण दूसरे अभिभावक स्कूल में अपने बच्चों का नामांकन करने में हिचकिचाते हैं. इस वर्ष कक्षा छह में 40 सीट में महज चार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था. जबकि स्कूल में सरकार द्वारा काफी रुपये खर्च किया जाता है. करोडों की लागत से स्कूल भवन का निर्माण किया गया है. वहीं स्कूल में विज्ञान प्रौद्योगिकी संयंत्र सहित अन्य उपकरण हैं. शिक्षकों के अभाव में सभी बेकार साबित हो रहे हैं. स्कूल में कई और कमियां भी हैं. स्कूल में बाउंड्री, खेल मैदान, आदेशपाल, क्लर्क, माली सहित अन्य गैर शैक्षिक कर्मी भी नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस उद्देश्य से स्कूल का निर्माण किया गया है, वह पूरा नहीं हो रहा है.

करोडों की लागत से किया गया है मॉडल स्कूल भवन का निर्माणB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है