दीपावली को लेकर बाजार में रौनक, खूब बिके दीये, पटाखे और मिठाइयां
लोगों में उत्साह, दिनभर बाजार में होती रही खरीदारी
लोगों में उत्साह, दिनभर बाजार में होती रही खरीदारीखूंटी. जिले में सोमवार को दीपावली का त्योहार मनाया जायेगा. लोग घर, दुकान और अपने प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई की गणेश-लक्ष्मी की पूजा करेंगे. वहीं साज-सजावट कर शाम में दीये जलायेंगे. वहीं लोग पटाखे जला कर अपनी खुशी जाहिर करेंगे. इसके अलावा मिठाई तथा लजीज पकवान का लुत्फ उठायेंगे. दीपावली को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रविवार को पूरे दिन शहर में रौनक दिखी. दिनभर लोग दीपावली की तैयारी में जुटे रहे. दीपावली से संबंधित सामग्री पटाखा, दीया, साज-सजावट के सामान, झालर, गणेश-लक्ष्मी मूर्ति, मिठाई सहित अन्य सामग्री की खरीदारी करते रहे. पूरे दिन दुकानों में भीड़ लगी रही. खूंटी में शहर के भगत सिंह चौक से लेकर नेताजी चौक और कर्रा रोड में अधिक भीड़ नजर आयी. इसके अलावा बाजारटांड़ सहित अन्य स्थानों पर भी लोग खरीदारी के लिए उमड़े. सभी स्थानों सजावट के सामान के बड़े-बड़े दुकान सजाये गये थे. दीपावली को लेकर लोगों ने बाजार से मिट्टी के बने दीये, बत्ती, तेल आदि की खरीदारी की. वहीं लोगों ने खूब पटाखों की खरीदारी की. कचहरी मैदान में कई पटाखों की दुकानें लगायी गयी थी. जहां दिनभर भीड़ लगी रही. बाजार में 50 रुपये से 2100 रुपये तक में गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा की बिक्री हुई. वहीं छोटे दीये एक रुपये प्रति पीस, मध्यम आकार के दीये दो रुपये और बड़े दीये चार और पांच रुपये प्रति पीस के दर पर बिके. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी दीपावली को लेकर खासा उत्साह है. ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली के साथ-साथ सोहराई पर्व भी मनाया जायेगा. ग्रामीण इसकी तैयारी में भी जुटे हुये हैं.
मिठाई की दुकानों में रही भीड़
दीपावली में मिठाई न हो तो त्योहार मजा फीका पड़ जायेगा. बाजार में कई जगहों पर मिठाई दुकान लगायी गयी थी. जहां बड़ी संख्या में मिठाइयों की बिक्री हुई. वहीं पूजा के लिए लड्डू सहित अन्य प्रकार की मिठाई की मांग देखी गयी.
निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग
चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष और व्यवसायी प्रशांत भगत ने दीपावली के अवसर पर शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि खूंटी में तीन दिन दीपावली मनती है. विद्युत विभाग लगातार शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति करे. जिससे किसी को भी त्योहार मनाने में परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
