बिजली की गति से देश कर रहा है प्रगति : नीलकंठ सिंह मुंडा
17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
खूंटी. मुरहू प्रखंड के कुंजला में 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गरीब महिलाओं को साड़ी, कपड़ा और पुरुषों को धोती और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसी के निमित्त भाजपा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चला रही है. यह पखवाड़ा दो अक्टूबर तक चलेगा. जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं विद्युत की गति से देश विकास कर रहा है. 2014 से पहले आर्थिक शक्ति के रूप में दसवें पायदान पर था. पाकिस्तान से युद्ध के बावजूद अभी विश्व में भारत चौथे स्थान पर आर्थिक शक्ति के रूप में पहुंच गया है. मोदी जी की सोच है सबका विकास हो. तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि आज हम सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाते हैं. आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी जन्म दिन मनाते हैं. मोदी जी के शासन में देश नया भारत के रूप में उदय हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान सहित पूरा विश्व समझ गया कि भारत 2013 से पहले का नहीं, 2014 के बाद का है, जो झुकेगा नहीं मुंहतोड़ जवाब भी देगा. कार्यक्रम के बाद कुंजला के शिव मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम, जिला महामंत्री संजय साहू, जिला मंत्री मंजू देवी, प्रियंक भगत, महावीर राम, मदन मोहन गोप, कलिंदर राम, राम बिहारी लाल, किशनचंद्र कश्यप, अमित कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
