संत आंदियास चर्च में वार्षिक युवा शिविर का आयोजन
तोरपा प्रखंड के तपकरा स्थित सीएनआई संत आंदियास चर्च में वार्षिक युवा शिविर का आयोजन किया गया.
खूंटी. तोरपा प्रखंड के तपकरा स्थित सीएनआई संत आंदियास चर्च में वार्षिक युवा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन तपकारा पेरिस के पुरोहित रेव. मनु महेश हांसदा, प्रमुख रोहित सुरीन, प्रचारक जॉन तोपनो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में पेरिस पुरोहित रेव. मनु महेश हांसदा ने कहा कि ईश्वर की इच्छा को समझने और उसका पालन करने के लिए प्रार्थना करना और अपने धर्मग्रंथों का अध्ययन करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने ईश्वर के प्रति जवानी समर्पित करने, ईश्वर पर पूर्ण विश्वास रखना, उसकी इच्छा का अनुपालन करना और अपने जीवन को परमार्थ और सेवा के लिए इस्तेमाल करने का संदेश दिया. वहीं पेरिस स्तर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित किये गये. कार्यक्रम में लेखा सचिव के रूप में ईटाम मंडली से अंकित कोनगाड़ी और तपकरा मंडली से एनी गुड़िया को नियुक्त किया गया. वहीं डीसीवाइएम यूथ अध्यक्ष के रूप में तोरपा मंडली के पुनीत तोपनो को चुना गया. इसके अलावा यूथ पेरिस सचिव उषा रानी तोपनो, कोषाध्यक्ष सालिना देमता को बनाया गया. मौके पर आशीष गुड़िया, जोसेफ गुड़िया, इमानुएल गुड़िया, सेनेम तोपनो, किरण गुड़िया, रोयलेन गुड़िया, मसीह गुड़िया, दयामनी मुंडू सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
