इंडियन ऑयल डिपो के टैंकर चालकों ने की हड़ताल
खूंटी के अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के टैंकर चालकों ने मंगलवार को हड़ताल कर दी.
खूंटी.
खूंटी के अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के टैंकर चालकों ने मंगलवार को हड़ताल कर दी. उन्होंने अपने टैंकर को लोडिंग में नहीं लगाया. टैंकर चालकों ने इंडियन ऑयल डिपो और परिवहन विभाग द्वारा जबरन परेशान करने का आरोप लगाया. चालकों ने कहा कि लिखित आश्वासन के बाद ही हड़ताल समाप्त की जायेगी. चालक आसिफ आलम ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा जहां-तहां रोक कर भारी जुर्माना लगाया जाता है. चालक के लाइसेंस में भी त्रुटि निकालकर जुर्माना लगाया जाता है. अहमद गुलाम अंसारी ने बताया कि डिपो में भी चालकों को परेशान किया जाता है. लोडिंग करने के बाद डिपो के गेट के पास मिनट भी खड़ा करने नहीं दिया जाता है. किसी रूट में परेशानी होने पर रूट बदलना पड़ता है. ऐसे में वाहन लॉक कर होल्ड कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा कई वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है. चालक के लाइसेंस पर भी जुर्माना लगाया जाता है. इसके अलावा डिपो में ग्रीन कार्ड की परेशानी होती है. चालकों को परेशान किया जाता है. शकील ने कहा परिवहन विभाग टैंकरों को टारगेट किया जा रहा है. चालकों पर और वाहन में भारी जुर्माना लगाया जाता है. हड़ताल की जानकारी मिलने पर शाम में बीडीओ ज्योति कुमारी और खूंटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बीडीओ ने वरीय अधिकारियों तक बात रखने और चालकों के साथ बैठक कर परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
