तजना नहर का नहीं मिल रहा है लाभ

खूंटी के तजना डैम से निकली नहर का दो साल पहले लगभग 38 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया गया था.

By CHANDAN KUMAR | November 2, 2025 6:37 PM

खूंटी. खूंटी के तजना डैम से निकली नहर का दो साल पहले लगभग 38 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया गया था. लगभग 22 किलोमीटर की इस नहर से 12 गांवों में लगभग छह हजार एकड़ खेत में सिंचाई की जानी है. हालांकि नहर से ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिलता है. यह नहर सिर्फ बरसात में पानी बहाने के लिए बन कर रह गयी है. ग्रामीणों के अनुसार नहर से एक भी खेत में सिंचाई नहीं होती है. दरअसल लगभग 50 वर्ष पुराने तजना डैम में पर्याप्त पानी एकत्र नहीं होता है. ऐसे में नहर में पानी का बहाव बेहद कम है. जिसके कारण नहर में पानी नाम मात्र का ही बहता है. करोड़ों खर्च करने के बाद भी नतीजा कुछ नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है