सुधीर सांगा का एसजीएफआई नेशनल में चयन

सुधीर सांगा का चयन एसजीएफआई नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

By CHANDAN KUMAR | October 13, 2025 6:24 PM

खूंटी. खूंटी के नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय आठवीं कक्षा का छात्र सुधीर सांगा का चयन एसजीएफआई नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में किया जायेगा. सुधीर का चयन 11 से 12 अक्टूबर तक रांची के खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में हुआ. आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाले सुधीर अपने चयन पर उत्साहित है. उसके पिता नहीं हैं, और उनकी मां बिरंग सांगा मजदूरी कर परिवार चलाती हैं. उनके चयन पर स्कूल परिवार और कोच ने शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है