खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा : उपायुक्त

बिरसा कॉलेज परिसर में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल का उदघाटन उपायुक्त आर रॉनिटा ने दीप जला कर किया.

By CHANDAN KUMAR | September 19, 2025 7:53 PM

खूंटी.

बिरसा कॉलेज परिसर में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल का उदघाटन उपायुक्त आर रॉनिटा ने दीप जला कर किया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है. यह न केवल शारीरिक व मानसिक विकास करता है, बल्कि आत्म अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है. उन्होंने प्रतिभागियों को खेलों में लगन व मेहनत से निरंतर अभ्यास करने की प्रेरणा दी. ताकि वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित खो-खो, हॉकी और फुटबॉल मैचों में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के जिले के सभी प्रखंडों से आये विद्यालयों के बालक व बालिकाओं ने हिस्सा लिया. मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है