एसपी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

खूंटी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को खूंटी चेंबर के प्रतिनिधिमंडल के साथ एसपी मनीष टोप्पो ने बैठक की.

By CHANDAN KUMAR | October 12, 2025 7:24 PM

खूंटी. खूंटी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को खूंटी चेंबर के प्रतिनिधिमंडल के साथ एसपी मनीष टोप्पो ने बैठक की. बैठक में आगामी त्योहारों को देखते हुए एसपी ने शहर की विधि-व्यवस्था और व्यवसायियों को होने वाली परेशानियों की जानकारी ली. वहीं उन्होंने व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिया. इस दौरान व्यवसायियों ने एसपी से धनतेरस के दिन शाम में होनेवाली भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने की मांग की. वहीं त्योहार में होनेवाली चोरी-छिनतई और धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की. व्यवसायियों ने बताया कि धोखाधड़ी कर महिलाओं से आभूषण लूटे जा रहे हैं. उन्होंने शहर के चौक-चौराहों में उन्नत किस्म के कैमरे लगाने की मांग की. इसके अलावा तेज गति से बाइक चलाने वालों पर अंकुश लगाने तथा कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले व्यापारियों को सुरक्षा का इंतजाम करने, शहर में गश्ती की सुदृढ़ करने सहित अन्य मांगें रखी. बैठक में एसडीपीओ वरुण रजक, सर्किल इंस्पेक्टर, चेंबर अध्यक्ष प्रियंक भगत, उपाध्यक्ष ज्योति सिंह, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विनोद जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत देवघरिया, अनूप साहू, शशांक राज, दीपक सिंह, दिलीप कर आदि उपस्थित थे.

चैंबर ने शहर के चौक-चौराहों में उन्नत किस्म के कैमरे लगाने की मांग की

त्योहारों को देखते हुए एसपी ने शहर की विधि-व्यवस्था पर पुलिस ने की चर्चाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है