बाजार में खूब बिके सूप-दउरा
लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी अंतिम चरण पर है
प्रतिनिधि, खूंटी.
लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी अंतिम चरण पर है. छठ को लेकर शहर के सभी घाटों की साफ-सफाई कर ली गयी है. अब घाटों की रंगाई-पुताई की जा रही है. वहीं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने शुक्रवार को शहर के छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने छठ घाट की साफ-सफाई सहित अन्य इंतजाम का मुआयना किया. उन्होंने अधिकारियों को व्रतियों के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहा कि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. छठ महापर्व के अवसर पर शहर के राजा तालाब, साव तालाब, चौधरी तालाब, दादुल घाट, नया तालाब, तजना नदी सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में व्रतियां अर्घ देने पहुंचती हैं. इसे लेकर सभी जगहों की विशेष सफाई की गयी है. साथ ही गहरे पानी की मार्किंग, चेंजिंग रूम, बिजली, पानी की व्यवस्था की जायेगी. वहीं छठ घाट तक जाने वाले पथ की मरम्मत भी की जा रही है.बाजार में खूब बिके सूप-दउरा और पूजन सामग्री :
छठ महापर्व को लेकर शुक्रवार को खूंटी साप्ताहिक हाट में बड़ी संख्या में सूप-दउरा, फल सहित अन्य पूजन सामग्री की खूब बिक्री हुई. बाजार में सूप 200 रुपये और दउरा 700 रुपये प्रति पीस के दर से बिका. वहीं बाजार में केला कांदी, डंभा, नारियल, केतारी सहित अन्य फल और पूजन सामग्री की बिक्री हुई. शहर के नेताजी चौक और भगत सिंह चौक पर भी छठ को लेकर पूजन सामग्री की कई दुकानें सजायी गयी है. जहां पूरे दिन लोग खरीदारी करते रहे.मुरहू के पंचघाघ में की गयी साफ-सफाई :
मुरहू में भी छठ को लेकर उत्साह का माहौल है. मुरहू स्थित छठ घाट और पंचघाघ में साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा और सीओ शंकर कुमार ने छठ घाट की साफ-सफाई का निरीक्षण किया. उन्होंने व्रतियों के लिए सभी इंतजाम करने के लिए कहा है. वहीं सुरक्षा को लेकर गहरे पानी की बेरिकेडिंग करने को भी कहा है.महापर्व की तैयारी जोरों पर, घाटों की साफ-सफाई अंतिम चरण पर
व्रतियों की सुविधा के लिए किये जा रहे हैं इंतजामB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
