सनिका मघईया का किया गया अंतिम संस्कार

रनिया के झामुमो प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष देवनाथ मईया के पिता सनिका मघईया का रविवार को निधन हो गया था.

By CHANDAN KUMAR | September 15, 2025 7:03 PM

रनिया. रनिया के झामुमो प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष देवनाथ मईया के पिता सनिका मघईया का रविवार को निधन हो गया था. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार उनके गांव मनाहातु में किया गया. अंतिम संस्कार में पहुंच कर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, झामुमो खूंटी जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद सहित अन्य झामुमो नेताओं ने उनका अंतिम दर्शन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं झामुमो नेताओं ने सनिका मघईया के परिजनों को ढांढस बंधाया. इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो तोरपा प्रखंड अध्यक्ष रूबेन तोपनो, सुशांति कोनगाड़ी, सिसिर तोपनो, जयदीप तोपनो, सुरेश कोनगाड़ी, पंचानंद स्वांसी सहित बड़ी संख्या के आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है