Jharkhand News: बालू तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध भंडारण कर रखा गया करीब 15 लाख रुपये का बालू जब्त

Jharkhand News: बालू के अवैध उत्खनन और भंडारण की सूचना पर छापामारी की गयी. इस दौरान करीब 15 लाख का बालू जब्त किया गया. अधिकारियों की मानें, तो अभियान आगे भी चलता रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2021 12:45 PM

Jharkhand News: झारखंड के खूंटी जिले में बालू तस्करों (sand smuggling) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी. खनन विभाग द्वारा तोरपा थाना क्षेत्र के बड़काटोली, एड़मेड़े, कुल्डा, लुदमकेल, सैंसेरा, कोटेंगसेरा में छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें बड़ी संख्या में बालू का अवैध उत्खनन और भंडारण किये जाने का खुलासा हुआ है. खनन विभाग ने छापामारी कर लगभग 62000 सीएफटी बालू जब्त किया. जिसका बाजार मूल्य लगभग 15 लाख 50 हजार रुपये है. बालू तस्करी मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर तोरपा थाना में 15 बालू तस्करों (sand smugglers) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है उनमें श्रवण साहू, छत्रपाल गोप, इंद्र गोप, महेंद्र गोप, उमेश गोप, लख्खे गोप, नंदलाल गोप, विजय गोप, उदम नाथ गोप, भूषण ओहदार, इंदर गोप, मनोज यादव, अरुण गोप, निलंबर यादव, चंदन जायसवाल आदि शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand News: अवैध आरा मिल बंद कराने गयी वन विभाग की टीम को क्यों लौटना पड़ा, ग्रामीणों ने क्यों किया विरोध

खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बालू के अवैध उत्खनन और भंडारण के आरोप में खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4, 21, झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के नियम 54 और झारखंड मिनरल (प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज) रूल 2017 के नियम 7, 9 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि अवैध बालू के उत्खनन, भंडारण (illegal storage of sand) और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा.

Also Read: Christmas 2021: ब्रिटिश जमाने में बने खूंटी के सरवादा चर्च का झारखंड के बिरसा मुंडा से क्या है कनेक्शन

रिपोर्ट : चंदन कुमार

Next Article

Exit mobile version