सदर अस्पताल के कर्मियों ने किया रक्तदान
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
खूंटी.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान किया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने बताया कि समय-समय पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित कर स्वास्थ्यकर्मी रक्तदान करते हैं. इससे मरीजों की असमय मौत को टाला जा सकता है. उन्होंने आगे भी रक्तदान शिविर लगाने की बात कही. वहीं शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में कुल 17 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. रक्तदान करनेवालों में डॉ विकास भेंगरा, शंकर गुड़िया, दिलबर सुरीन, प्रदीप महतो, रवि जीवन लकड़ा, साउ मुंडा, सरजू साहू, पृक्षा होरो, मो नवाज अंसारी, रोशन कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, शंभू मिश्र, एचपी सिंह, कृष्ण कच्छप, जस्टिन होरो, चंद्रशेखर महतो, तुनित बखला शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
