जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया.
प्रतिनिधि, खूंटी.
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से उपायुक्त आर रॉनिटा के नेतृत्व में स्थानीय कचहरी मैदान से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. रन फॉर यूनिटी में जिला प्रशासन के पदाधिकारी, पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल हुए. इसके माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारा की भावना को बनाये रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया. मौके पर एसपी मनीष टोप्पो, डीडीसी आलोक कुमार, एसडीपीओ वरुण रजक, मुख्यालय डीएसपी अखिल कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे.कर्रा में रन फॉर यूनिटी : कर्रा.
प्रखंड के थाना चौक से शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में की गयी. जिसमें कर्रा के सभी समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर सब इंस्पेक्टर भरत भूषण पटेल, सब इंस्पेक्टर जोगेश कुमार, एएसआई मनोरंजन सिंकू, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शेख फिरोज, कमल बाड़ा, मनोज कुमार ठाकुर, सिमोन लुगून, वृंदावन प्रमाणिक, शिव कुमार लाल, जेके सिंह, मंटू देवघारिया, दिलीप सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.बिरसा कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रैली :
बिरसा कॉलेज में शुक्रवार को एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस रैली और शपथ समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला. राज कुमार गुप्ता ने बताया क्यों उन्हें लौह पुरुष कहा गया. डॉ अभिषेक ने उनके अच्छाइयों पर प्रकाश डाला. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पी सुरीन, तारिफ लुगून, डॉ संध्या, सुजीत कुमार, निहाल टोप्पो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
