मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कम आवेदन आने पर नाराज हुईं डीसी
जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की गुणवत्ता को लेकर डीसी ने दिये निर्देश
खूंटी. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त आर रॉनिटा ने जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं और क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, लाभुकों तक सेवाओं की पहुंच और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की गुणवत्ता को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका और सहायिका की रिक्तियां, आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती और धात्री महिलाओं को प्रदत्त लाभ, छह माह से तीन वर्ष और तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों के पोषण लाभ, सेविका-सहायिकाओं के कार्य निष्पादन, आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना तथा भवन निर्माण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 2025-26, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह, पोषण ट्रैकर, लो बर्थ वेट शिशु की स्थिति, एमटीसी केंद्रों का संचालन, तथा वीएचएसएनडी एवं सीबी दिवस के आयोजन आदि विषयों की विस्तृत समीक्षा की. उपायुक्त ने अड़की प्रखंड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत संतोषजनक आवेदन संख्या प्राप्त नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने संबंधित महिला पर्यवेक्षिका (एलएस) और अन्य जिम्मेदार पदाधिकारियों के विरुद्ध नाराजगी जतायी. वहीं उनके कार्य प्रदर्शन में त्वरित सुधार लाने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग के योजनाओं का समीक्षा की
जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की गुणवत्ता को लेकर डीसी ने दिये निर्देशB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
