मुरहू में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

मुरहू में रविवार को व्यापक तौर पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया.

By CHANDAN KUMAR | September 14, 2025 8:26 PM

खूंटी.

मुरहू में रविवार को व्यापक तौर पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान में दुकान और घरों के बाहर सड़क पर किये गये अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया गया. दुकानों के बाहर लगाये गये शेड और अनधिकृत निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. सड़क में अतिक्रमण कर बनाये गये अवैध दुकानों को भी हटाया गया. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान मुरहू के महादेव मंडा से लेकर डुडरी चौक तक चलाया गया. अभियान से पूर्व अंचल अधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी ने लोगों को स्वतः अतिक्रमण हटाने की अपील की थी. जिसके बाद कई लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया था. बावजूद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर शेष दुकानों को हटाया गया. अभियान के बाद मुरहू मेन रोड पूरी तरह से साफ नजर आने लगा है. अभियान में कार्यपालक दंडाधिकारी, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव, एमवीआइ सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है