थानों में भर्ती शिविर सात अक्टूबर से

जिले के थानों में गार्डियंस सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी लिमिटेड में भर्ती शिविर लगाया जायेगा.

By CHANDAN KUMAR | October 6, 2025 8:08 PM

खूंटी. जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के थानों में गार्डियंस सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी लिमिटेड में भर्ती शिविर लगाया जायेगा. जिसमें 620 युवाओं का चयन किया जायेगा. भर्ती अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह भर्ती केवल पुरुषों के लिए है. जिसमें सुरक्षा जवान का 520 पद, सुरक्षा सुपरवाइजर 120 पद पर बहाली होंगे. इसके लिए सात अक्टूबर को अड़की, आठ को कर्रा, नौ को खूंटी, 11 को मुरहू, 13 को तोरपा, 14 को रनिया, 15 को सायको, 16 को मारंगहादा, 17 को तपकरा, 18 को जरियागढ़, 19 को अहातु और 20 को एससी-एसटी थाना में भर्ती शिविर लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है