स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता

लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल खूंटी में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता हुई

By CHANDAN KUMAR | October 18, 2025 5:23 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल खूंटी में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता हुई. जिसमें स्कूल के नर्सरी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने दीपावली, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कृति, महिला सशक्तिकरण पर रंगोली बनायी. कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य फादर सुमन प्रभात टोप्पो ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि रंगोली केवल एक कला नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा और सौंदर्यबोध का प्रतीक है. ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के अंदर की प्रतिभा बाहर आती है. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रंगोली बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया.

विद्यार्थियों ने बनायी रंगोली व दीया :

शहर के दतिया रोड स्थित लाईट्स प्ले स्कूल में शनिवार को बच्चों के बीच रंगोली और दीया बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विद्यार्थियों ने कई प्रकार के रंगोली बनायी. वहीं दीयो को आकर्षक ढंग से सजाया. स्कूल निदेशक सह शिक्षक प्रकाश टूटी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास, सहयोग भावना और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है