माइक्रो ऑर्गेनिज्म दिवस पर कार्यक्रम

बिरसा कॉलेज खूंटी में शुक्रवार को इंटरनेशनल माइको आर्गेनिज्म दिवस 2025 का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | September 19, 2025 5:12 PM

खूंटी.

बिरसा कॉलेज खूंटी में शुक्रवार को इंटरनेशनल माइको आर्गेनिज्म दिवस 2025 का आयोजन किया गया. बिरसा कॉलेज तथा माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चार दिवसीय, रंगोली, पोस्टर, वाद-विवाद तथा चित्रकारी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. जिसमें कॉलेज के विज्ञान विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत ने प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. समारोह में वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष सह समन्वयक डाॅ अस्मृता महतो ने प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस प्रतिवर्ष 17 सितंबर को मनाया जाता है. यह आयोजन भी 17 सितंबर से शुरू किया गया था. समारोह में डॉ पुष्पा सुरीन, पूनम एम टियू, राज कुमार गुप्ता, तारीफ लुगून सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है