अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाये रखें : राम सूर्या

ऐतिहासिक सोनमेर मेला के समापन समारोह

By CHANDAN KUMAR | October 8, 2025 7:21 PM

प्रतिनिधि, कर्रा.

प्रखंड के ग्रामीण अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाये रखें. आपसी एकता को भी बनाये रखें. उक्त बातें ऐतिहासिक सोनमेर मेला के समापन समारोह में बुधवार को खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि सोनमेर मेला झारखंड की समृद्ध लोक परंपराओं, प्राकृतिक सौंदर्य, सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है. मां सोनमेर की कृपा हम सभी पर सदा बनी रहे. समारोह में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने लोगों को मेला की शुभकामनायें दी. कहा कि मेला की संंस्कृति को बचाने में सभी सहयोग करें. दोनों जनप्रतिनिधियों ने सोनमेर मंदिर में माता का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. ज्ञात हो कि सोनमेर में अश्विन-पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला ऐतिहासिक सोनमेर मेला बुधवार को धूमधाम से लगा. मेला की शुरुआत मंगलवार की रात को पुजारी बुधवा पहान और लाधु पहान ने पूजा-अर्चना कर की. रात में जागरण किया गया. जिसमें पड़हा के खोड़हा मंडली ने परंपरागत सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं प्राचीन प्रसिद्ध देवी मंदिर विकास समिति सोनमेर द्वारा छऊ नृत्य पेश कर समां बांधा. मेला में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में ठेठ नागपुरी, आधुनिक और हिंदी ऑर्केस्ट्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. कलाकारों ने अपने गीतों से लोगों को थिरकने को विवश कर दिया. वहीं मेला में विभिन्न प्रकार के सामान की जमकर बिक्री हुई. पूरे दिन मेला में बड़ी संख्या में भीड़ जमा रही. कार्यक्रम को पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी संबोधित किया. मौके पर बीडीओ स्मिता नगेशिया, थाना प्रभारी मनीष कुमार, एतवा हेरेंज, संदीप हेरेंज, भरत शिखर, बासुदेव शिखर, अनूप मुंडा, राम हेरेंज और समिति के लोग उपस्थित थे.

ऐतिहासिक सोनमेर मेला में उमड़ी भीड़

ग्रामीणों ने दिन भर खूब की खरीदार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है