गोली लगने से पंचायत सहायक घायल

मोटरसाइकिल से आये दो युवकों ने पदमपुर निवासी पंचायत सहायक सफीक मियां के ऊपर गोली चला दी.

By CHANDAN KUMAR | October 13, 2025 7:31 PM

कर्रा. कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत छाता खेल मैदान के नजदीक रविवार की शाम मोटरसाइकिल से आये दो युवकों ने पदमपुर निवासी पंचायत सहायक सफीक मियां के ऊपर गोली चला दी. गोली उनकी बांह में लगी. जिसमें वह घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पंचायत सहायक सफीक मियां अपने पत्नी और बच्चों के साथ अपना टेंपो से साकेटोली बाजार से लौट रहे थे. उसी क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद अपराधी फरार हो गये. घायल पंचायत सहायक का नगड़ी में इलाज चल रहा है. इस संबंध में परिजनों ने कर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सोमवार को कर्रा प्रखंड के पंचायत सहायकों ने घायल के परिजनों को पांच हजार रुपए सहायता राशि प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है