पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जिलास्तर पर अधिक जोखिम वाली गर्भावस्था की महिलाओं के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया.

By CHANDAN KUMAR | October 16, 2025 5:59 PM

खूंटी. सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी के कार्यालय में गुरुवार को जिलास्तर पर अधिक जोखिम वाली गर्भावस्था की महिलाओं के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी ने लाभुकों को पोषण टोकरी प्रदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिक जोखिम वाली गर्भावस्था की महिलाओं के बीच तीन पोषण टोकरी का वितरण किया गया है. 50-50 टोकरी का वितरण मुरहू और अड़की प्रखंड की महिलाओं को प्रदान किया गया. मौके पर एसीएमओ डॉ रजनी नीलम टोप्पो, डीडीएम श्वेता सिंह, डीपीसी डॉ उदयन शर्मा, विजय किशोर रजक सहित अस्पताल के अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है