भाजपा के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों की जांच

खूंटी के सरस्वती शिशु मंदिर सालेहातू में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | September 23, 2025 6:21 PM

खूंटी. भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को खूंटी के सरस्वती शिशु मंदिर सालेहातू में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित हुए. उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया. वहीं इससे पूर्व पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा और पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में कुल 250 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी. वहीं मरीजों के बीच दवा का वितरण किया गया. शिविर में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, डॉ. राजकुमार शर्मा, डॉ. रंजन कुमार बरला, सीएचओ आरती कुमारी, पिंकी कुमारी, मारिया गोरेती कुल्लू, कृष्णा महतो, महावीर साहू उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में वनवासी कल्याण केंद्र के प्रदेश अध्यक्ष सुदन मुंडा, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ मुंडा, जिला महामंत्री सह कार्यक्रम संयोजक संजय साहू, महावीर राम, सीमा देवी, मदन मोहन गोप, प्रियंक भगत, मदन मोहन मिश्र, भीम सिंह मुंडा, छोटराय मुंडा सहित अन्य का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है