डायन बिसाही के संदेह में वृद्धा की हत्या
सायको थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूबुरू गांव में 17 सितंबर को लुखी देवी (69) की हत्या कर दी गयी थी.
खूंटी. सायको थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूबुरू गांव में 17 सितंबर को लुखी देवी (69) की हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में उसकी बेटी बिरसी देवी ने सायको थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें गांव के ही चोरोन मुंडा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोपी ने टांगी और कुदाल से प्रहार कर हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना के 24 घंटे अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में गुरुवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि डायन बिसाही के शक में चोरोन मुंडा ने लुखी देवी को मौत के घाट उतार दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी को उसके गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. वहीं हत्याकांड में प्रयुक्त टांगी, कुदाल और खून से सना पेंट तथा गमछा को पुलिस ने बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी चोरोन मुंडा के बच्चे की दो माह पूर्व किसी बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी थी. उसे शक था कि गांव की ही लुखी देवी ने जादू टोना और डायन-बिसाही कर बच्चे को मार दिया. इसी शक के आधार पर उसने 17 सितंबर को मौका पाकर हत्याकांड को अंजाम दिया. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. प्रेस कांफ्रेंस के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. टीम में सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, पुअनि रामसुधीर सिंह, सअनि रौशन बाड़ा, गोलोक महतो और सशस्त्र बल शामिल थे.
24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामदB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
