आदि कर्मयोगी अभियान के तहत अधिकारियों ने किया गांवों का दौरा

पदाधिकारियों की टीम ने विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया.

By CHANDAN KUMAR | September 27, 2025 7:15 PM

खूंटी. आदि कर्मयोगी अभियान के तहत स्थापित किये जा रहे आदि सेवा केंद्र के सफल संचालन और विलेज विजन एक्शन प्लान तैयार करने के उद्देश्य से शनिवार को उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप सहित जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस क्रम में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने मुरहू प्रखंड के कुंजला, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने कर्रा प्रखंड के कुदलूम गांव का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं की जानकारी ली. वहीं आदि सेवा केंद्र की शुरुआत की. इस अवसर पर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी भी दी गयी. संवाद के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, स्वरोजगार, आधारभूत संरचना विकास समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं और सुझावों को संकलित कर विलेज विजन एक्शन प्लान में शामिल किया गया. कर्रा के 12 गांवों में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन कर्राः आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शनिवार को कर्रा प्रखंड में प्रखंड के 12 गांव में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने किया. इस अवसर पर उन्होंने आदि सेवा केंद्र के संचालन के संबंध में जानकारी दिया. बीडीओ स्मिता नगेसिया ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रखंड अंतर्गत कल 169 गांव को चिन्हित किया गया है. जिसमें आज कुदलूम, जरिया, सावड़ा, सुनगी, जलटंडा, कसिरा, डहकेला, होचोर, बिचागढ़ा, बांदु,, चलटांडू, लिमड़ा सहित 12 गांव में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी खूंटी भीम उरांव, भूमि संरक्षण पदाधिकारी खूंटी, पशुपालन पदाधिकारी खूंटी, जेई राकेश कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है