अधिकारियों ने किया मुरहू सीएचसी का निरीक्षण
भारतीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की राजलक्ष्मी दास और राज्य सरकार की टीम ने निरीक्षण किया.
खूंटी. मुरहू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार को भारत सरकार की भारतीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की राजलक्ष्मी दास और राज्य सरकार की टीम ने निरीक्षण किया. जहां उन्होंने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत हो रहे कार्य की जानकारी ली. उन्होंने मुरहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं को दिये जाने वाले स्वास्थ्य और चिकित्सीय जांच तथा सेवाओं का जानकारी ली. मुख्य रूप से मातृ एवं शिशु सुरक्षा, नेत्र जांच, रक्तचाप, मधुमेह, मुख, स्तन और ग्रीवा कैंसर की जांच, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, एनीमिया, टीबी की जांच सहित अन्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस अवसर पर टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 10 टीबी मरीजों के बीच निश्चय पोषण किट का वितरण किया गया. वहीं ओपीड़ी और जांच घर का निरीक्षण किया. उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र में बच्चों को दिये जाने वाले सुविधाओं की भी जानकारी ली. वहीं मुरहू सीएचसी में बनाये गये पोषण चक्र की प्रशंसा की. इस दौरान डीपीओ कानन बाला तिर्की, उड्डयन शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष तिग्गा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
टीबी मरीजों के बीच निश्चय पोषण किट का वितरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
