सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक के पूजा पंडाल का खुला पट, उमड़ी भीड़
शहर के दो प्रमुख पूजा पंडाल भक्तों के लिए खोल दिये गये हैं.
खूंटी. जिले में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है. शहर के दो प्रमुख पूजा पंडाल भक्तों के लिए खोल दिये गये हैं. शहर के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक स्थित पूजा पंडाल का पट रविवार को खोल दिया गया. मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण मुंडा और विधायक राम सूर्या मुंडा, विषिष्टि अतिथि पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, एसपी मनीष टोप्पो सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने मां दुर्गा के दर्शन किया. वहीं पूरे क्षेत्र की विकास और सुख-शांति के लिए आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण मुंडा ने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. वहीं हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाने के लिए कहा. विधायक राम सूर्या मुंडा ने भी सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें दी. वहीं प्रशासन को पूजा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा. इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीपीओ वरूण रजक, डॉ रमन, प्रिया मुंडा, थाना प्रभारी मोहन कुमार, समिति के अध्यक्ष नकुल भगत, महामंत्री लव चौधरी, बजरंग बहेती, अशोक अग्रवाल सहित अन्य सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित थे. महाभारत थीम पर बना है पंडाल सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक महाभारत थीम पर आधारित है. जिसमें पंडाल के अंदर महाभारत के अलग-अलग घटनाओं का चित्रण किया गया. बाहरी हिस्से का भी का बांस की सजावट और कारीगरी की गयी है. अंदर और बाहर दोनों ओर से पंडाल भव्य लग रहा है. वहीं मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित किया गया है. इसके अलावा विद्युत सज्जा भी आकर्षित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
