कलश स्थापना के साथ नवरात्रि की शुरुआत
जिले में सोमवार को कलश स्थापना के साथ विधिवत तरीके से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गयी.
खूंटी. जिले में सोमवार को कलश स्थापना के साथ विधिवत तरीके से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गयी. इसी के साथ श्रद्धालु दुर्गा पूजा में लीन हो गये. लोग विभिन्न मंदिरों, पूजा पंडालों और अपने-अपने घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. इसी के साथ पूरा शहर दुर्गाेत्सव में डूब गया है. पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं प्रतिमाओं को भी जीवंत रूप दिया जा रहा है. सभी पूजा पंडालों को षष्ठी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि बारिश के कारण पूजा पंडाल के निर्माण में खलल पैदा हो रहा है. सोमवार को भी दिन में कई बार रूक-रूक कर बारिश हुई. जिसके कारण पंडाल का निर्माण कार्य बाधित होता रहा. वहीं पूजा स्थल के आसपास कीचड़ बन जा रहा है. इसके बाद भी कारीगर पूजा पंडाल को तैयार करने में जुटे हुए हैं. सभी पूजा समितियां भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं.
यहां होती है दुर्गा पूजा
शहर में कई जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. कई जगहों पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. तो कई जगहों पर पारंपरिक तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. शहर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पिपराटोली, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मिश्रटोली, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर भगत सिंह चौक, यूथ क्लब मेन रोड खूंटी, अलबर्ट एक्का क्लब तोरपा रोड, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बाजार टांड, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तोरपा रोड खूंटीटोली में आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. वहीं शहर के हरि मंदिर में बंग परंपरा से पूजा हो रही है. वहीं चौधरी मोहल्ला तथा मिश्रटोली में पारंपारित तरीके से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा मुरहू, तोरपा, कर्रा, रनिया, अड़की सहित अन्य स्थानों पर भी पूजा पंडाल का निर्माण कर एवं मंदिरों में भव्य दुर्गा पूजा किये जाने की तैयारी है.
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर बन रहा है पूजा पंडालB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
