मोबाइल फोन नहीं मिला तो आठवीं की छात्रा ने उठा लिया ये कदम, अवाक रह गये घरवाले

ऑनलाइन कक्षा के लिए मोबाइल नहीं मिलने के कारण एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना मुरहू थाना क्षेत्र के कुदासूद गांव की है. जहां सेल्दा स्कूल की आठवीं की छात्रा सोना टूटी ने पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar | August 23, 2020 1:53 AM

खूंटी : ऑनलाइन कक्षा के लिए मोबाइल नहीं मिलने के कारण एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना मुरहू थाना क्षेत्र के कुदासूद गांव की है. जहां सेल्दा स्कूल की आठवीं की छात्रा सोना टूटी ने पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार छात्रा कुदासूद में जीजा और दीदी के साथ रहती थी. ऑनलाइन कक्षा के लिए वह मोबाइल की मांग कर रही थी. उसके परिजन मोबाइल देने में असमर्थता जता रहे थे. इससे निराश होकर छात्रा बुधवार को घर से निकल गयी और आत्महत्या कर ली़ एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

जिंदगी अनमोल है : एक झटके में खुद को खत्म कर लेना किसी समस्या का समाधान नहीं है. किसी चीज के न मिलने पर अपने जीवन का अंत कर लेने से समस्या का अंत नहीं हो जाता. जीवन में सुख और दुख आते रहते हैं, इससे हमें हार नहीं माननी चाहिए.

तंगी से परेशान होकर मजदूर ने की आत्महत्या : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के खादगढ़ा स्थित एक घर में 26 वर्षीय मजदूर संजीत कुमार ने शुक्रवार की रात फांसी लगा ली. बताया जाता है कि वह खाना खाने के बाद कमरे में साेने के लिए चला गया था. उसकी पत्नी अपने सास के साथ बगल की झोपड़ी में सो रही थी. सुबह में जब लोगों ने आवाज दी तो संजीत नहीं जगा. दरवाजा खोलने पर वह पंखा लगाने वाले हुक से रस्सी के सहारे लटका मिला. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से पैसे की तंगी के कारण वह परेशान था.

युवक ने लगा ली फांसी, पेड़ पर लटका मिला शव : थाना क्षेत्र के आमलेशा निवासी रेणु टोप्पो का पुत्र सोना समीर (25) ने फांसी लगा ली. बताया जाता है कि वह शुक्रवार शाम खाना खाने के बाद घर से निकला था. इसके बाद रात में नहीं आया. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. माना जा रहा है कि रात में ही उसने गांव के बाहर एक पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगा ली होगी. शनिवार सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो शव देखा.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version