बालू उठाव स्थल पर खनन विभाग ने काटा ट्रेंच

बालू के अवैध उठाव के खिलाफ खनन विभाग ने चलाया अभियान

By CHANDAN KUMAR | October 10, 2025 6:08 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिले में बालू माफियाओं को किसी का भय नहीं है. वे किसी की परवाह तक नहीं करते हैं. वे खुलेआम सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए सिर्फ अपने फायदे के लिए नदियों का दोहन कर रहे हैं. एनजीटी की रोक के बावजूद जिले में लगातार बालू का अवैध उठाव जारी है. बड़ी आसानी से बड़े-बड़े हाइवा से बालू की तस्करी की जाती है. इसके बाद भी गिने-चुने घटनाओं को छोड़ दें तो वे पकड़े भी नहीं जाते हैं. जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर से बड़ी मात्रा में बालू का अवैध उठाव होता है. इसकी सूचना के आधार पर शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह ने अवैध उत्खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया. हालांकि वहां कोई भी नहीं मिला. बालू उठाव किये जाने के चिह्न मिले हैं. बालू में हाइवा और वाहनों के टायर के निशान पाये गये. जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह के नेतृत्व में जिस रास्ते से बालू का परिवहन किया जाता है उसमें कई जगहों पर ट्रेंच काट दिया गया. ट्रेंच काटकर बालू के परिवहन के रास्ते को बंद कर दिया गया. इस दौरान जरियागढ़ थाना प्रभारी उपस्थित थे.

बालू के अवैध उठाव के खिलाफ खनन विभाग ने चलाया अभियानB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है