आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर सभा

गांधी जयंती के अवसर पर फुदी पंचायत भवन में सभा का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | October 3, 2025 6:18 PM

खूंटी.

गांधी जयंती के अवसर पर फुदी पंचायत भवन में सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनजातीय मंत्रालय से सहायक निदेशक अर्चना कुमारी उपस्थित हुईं. सभा में आदि कर्मयोगी अभियान और पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं पर चर्चा की गयी. विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा और सुशासन के क्षेत्रों में आगे और प्रभावी कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. सहायक निदेशक अर्चना कुमारी ने पंचायत क्षेत्र में चल रही योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की तथा ग्रामीणों से संवाद कर विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा की. कहा कि आने वाले समय में आदि ग्रामीण योगी योजना 2030 के लक्ष्यों को सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इंद्रनाथ महली, पिरामल फाउंडेशन से शमशाद आलम, पंचायत के प्रधान, मुखिया सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है