हाथी के हमले से मौत पर परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग

प्रखंड क्षेत्र में लगातार हाथियों के आतंक से निजात पाने के लिए बुधवार को रनिया बाजार टांड़ में सभा का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | September 10, 2025 7:33 PM

रनिया. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हाथियों के आतंक से निजात पाने के लिए बुधवार को रनिया बाजार टांड़ में सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुरेश कोनगाड़ी ने की. सभा में हाथियों के आतंक का समाधान निकालने को लेकर विचार विमर्श किया गया. सभा में मुख्य रूप जिला परिषद सदस्य बिरेन कंडुलना, प्रमुख नेली डहंगा, बीडीओ प्रशांत डांग, थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, देवनाथ मघैया और वन विभाग के कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. उनके सामने ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड के सभी गांव में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. आये दिन लोगों के घरों को हाथी ध्वस्त कर नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीण अपना और परिवार की रक्षा कैसे करेंगे, समझ नहीं पा रहे हैं. सभा में ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र से हाथी को भगाने के लिए सभी को सहयोग के लिए आगे आना होगा. जिस गांव में हाथी का आगमन होगा, वहां तत्काल व्हाट्सएप ग्रुप में सूचना आदान-प्रदान करना होगा. जिससे क्षति करने से पहले हाथी को भगाया जा सके. जंगल के खाली पड़े स्थानों में हाथियों के खाने के लिए पेड़ पौधे लगाये जायें. हाथी के हमले में यदि कोई व्यक्ति की मौत होने पर सरकारी नौकरी का प्रावधान होना चाहिए. वन समिति के लिए सरकार को फंड दिया जाये, ताकि समय पर लोगों को मदद मिल सके. अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

हाथियों से बचाव के उपाय के लिए ग्रामीणों ने की सभाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है