वंदे मातरम् गीत का किया सामूहिक गान

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले के सभी थाना परिसर में वंदे मातरम् का सामूहिक गान किया गया.

By CHANDAN KUMAR | November 7, 2025 6:42 PM

खूंटी.

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले के सभी थाना परिसर में वंदे मातरम् का सामूहिक गान किया गया. इस अवसर पर पुलिस के सभी पदाधिकारी और जवान एकत्र होकर वंदे मातरम गीत गाया. अधिकारियों ने जवानों को और अन्य लोगों को वंदे मातरम गीत लिखे जाने के इतिहास को बताया. वहीं इसके महत्व की जानकारी दी. उन्होंने हमेशा वंदे मातरम गीत का सम्मान करने की अपील की. कई थाना में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है