अफीम के लिए बदनाम खूंटी की फिजां में महका गेंदा फूल

उग्रवाद और अफीम की अवैध खेती के लिए बदनाम रही खूंटी जिले में गेंदा फूल बदलाव की बयार बहा रहा है.

By CHANDAN KUMAR | October 15, 2025 6:57 PM

खूंटी. उग्रवाद और अफीम की अवैध खेती के लिए बदनाम रही खूंटी जिले में गेंदा फूल बदलाव की बयार बहा रहा है. इस साल जिले में बड़े पैमाने पर गेंदा फूल की खेती की जा रही है. जिला कृषि बागवानी सहित कई योजनाओं से जिला प्रशासन तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न गांवों में की गयी गेंदा फूल की खेती किसानों को अच्छी आमदनी देगी. आने वाले दीपावली, छठ सहित अन्य त्योहारों में गेंदा फूल से लाखों रुपये का कारोबार होगा. त्योहारों के आने से लगभग तीन माह पूर्व से गांवों में किसान और महिलाएं गेंदा फूलों की खेती शुरू कर देती हैं. 70 से 80 दिनों की मेहनत के बाद अब सभी जगहों पर गेंदा फूल खिल कर तैयार हो गये हैं. खूंटी जिले में होने वाले गेंदा फूल की मांग रांची सहित अन्य स्थानों पर होती है. किसानों के अनुसार पश्चिम बंगाल से भी व्यापारी आकर गेंदा फूल ले जाते हैं. खूंटी के हितुटोला, भूत, सारिदकेल सहित दर्जनों गांव में बहुत बड़े पैमाने पर फूल तैयार हो गये हैं. किसान जुरा मुंडा, सुनीता देवी, बिरसा स्वांसी, अजय मुंडा ने बताया कि दीपावली, छठ जैसे बड़े त्योहार को लेकर खूंटी बाजार में फूलों की मांग की जा रही है. कई व्यापारी तो गांव में फूलों की खरीदारी कर रहे हैं. इससे किसानों के घर की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है.

दीपावली को लेकर तैयार हुए मिट्टी के दीये

खूंटी. दीपावली को लेकर जिले में मिट्टी के दीये तैयार हो गये. इस बार बारिश थमने के बाद किसानों को अच्छी धूप मिल गयी. जिससे बड़े पैमाने पर दीये तैयार किये गये हैं. शहर के पिपराटोली और मेलाटांड़ में कुम्हारों के बनाये दीये अब बिक्री के लिए तैयार हैं. पिपरटोली निवासी मदन प्रजापति, विमला देवी, बबलू प्रजापति ने बताया कि आधुनिकता की दौर में परंपरा और संस्कृति को छोड़ कर लोग फैंसी बल्ब और साज-सामान से पर्व त्योहार मनाने लगे हैं. इसके बाद भी दीये की अच्छी मांग है. मदन प्रजापति ने बताया कि उनके यहां मिट्टी के सौ दीये 150 रुपये के दर से बिक रहे हैं. वहीं गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा 150 से एक हजार रुपये, घर कुंदा 150 रुपये, रंगोली दीये 15 रुपये, डिजाइन घरौंदे 200 रुपये, हाथी घोड़ा 20 रुपये, ग्वालिन दीया 50 रुपये, बड़ा दीया दस रुपये पीस पर मिल रहे हैं.

स्लग :::: बड़े पैमाने पर हुई है गेंदा फूल की खेती, दीपावली व छठ में कमाई की उम्मीद

खूंटी जिले में होने वाले गेंदा फूल की मांग रांची सहित कई शहरों में

पश्चिम बंगाल से भी व्यापारी भी आते हैं गेंदा फूल की खरीदारी करनेB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है