जूनियर ब्रदर तपकारा की टीम 2-0 गोल से बनी विजेता

प्रखंड के बिकुवादाग मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया.

By CHANDAN KUMAR | September 19, 2025 7:57 PM

प्रतिनिधि, कर्रा.

प्रखंड के बिकुवादाग मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जूनियर ब्रदर तपकारा की टीम ने आरोटोली तिलमी को 2-0 गोल से पराजित कर टूर्नामेंट का विजेता बनी. विजयी टीम को शील्ड और नकद तथा उपविजेता का नकद राशि प्रदान किया गया. वहीं तृतीय गुड़िया ब्रदर तपकारा और चतुर्थ स्थान पर सिमगड़ा टोली टीम को पुरस्कृत किया गया. बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट समीर लकड़ा को दिया गया. मुख्य अतिथि उड़िकेल पंचायत मुखिया क्षत्री हेमरोम और विशिष्ट अतिथि दिलीप कुमार शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. दर्शक आपके खेलो को देखने आये हैं. उनका भरपूर मनोरंजन करीये. जीत-हार तो सिक्का का एक पहलू हैं, जो जीता उसे अति उत्साहित नहीं होना चाहिए, बल्कि और कठिन परिश्रम कर जिला और राज्य स्तरीय खेल में खेलने की कोशिश करें. उपविजेता टीम हतोत्साहित नहीं हों, बल्कि वे अपने खेल में कमी में सुधार करें और कठिन मेहनत कर अपने खेल को निखारें. प्रतियोगिता को सफल बनाने में रेफरी सोनू गोप, अनुज हेमरोम, रमेश हेमरोम, विजय होरो, प्रांजल पाठक, काचू मुंडा, दीपक सिंह, बिरसा मुंडा, अंकित कुमार शर्मा, जितेंद्र हजाम, राम मुंडा, अमन दास, राजू मुंडा सहित अन्यने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है