जिउतिया पर्व का किया गया आयोजन

कर्रा के पहाड़टोली में सोमवार को जिउतिया पर्व का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | September 15, 2025 7:22 PM

कर्रा. कर्रा के पहाड़टोली में सोमवार को जिउतिया पर्व का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा शामिल हुये. उन्होंने कहा कि करम और जिउतिया पर्व हमारी परंपरा और संस्कृति की पहचान है. उन्होंने अपनी परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाने की अपील की. कार्यक्रम में झामुमो जिला सचिव सुशील पहान ने जिउतिया को लेकर लोक गीत गाये. मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शेख फिरोज, जिला प्रवक्ता तौकीर आलम, झामुमो के उपेंद्र पहान, लाल मुंडा, राजेश मुंडा, अजित मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है