जेसीए ने वीबीसीए को 231 रनों के अंतर से हराया

अंडर 14 के तहत बुधवार को जेसीए और वीबीसीए के बीच मैच खेला गया.

By CHANDAN KUMAR | October 15, 2025 6:17 PM

खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 14 के तहत बुधवार को जेसीए और वीबीसीए के बीच मैच खेला गया. जिसमें जेसीए की टीम 231 रनों से विजयी हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए ने निर्धारित 30 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाये. जिसमें सर्वाधिक अभिनव कुमार ने शतकीय पारी खेलते हुये नाबाद 102 रन बनाये. वहीं प्रिंस राजपूत शतक बनाने से चूक गये. उन्होंने 91 बनाये. वहीं मयंक राज ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुये 56 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में वीबीसीए की ओर से करण ने एक विकेट लिये.लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीबीसीए की पूरी टीम 50 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी. टीम से कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा पार नहीं कर पाया. गेंदबाजी में जेसीए की ओर से प्रिंस राजपूत ने तीन, अमर पांडेय, अर्श आलम ने दो-दो विकेट लिए, रुद्र कुमार, एमडी शाहिद आलम ने एक-एक विकेट लिये. इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच प्रिंस राजपूत को बिरसा भेंगरा के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया.

अंडर 14

क्रिकेटB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है