धनतेरस को लेकर ऑफर की बारिश

धनतेरस को लेकर खूंटी का बाजार सज गया है.

By CHANDAN KUMAR | October 17, 2025 6:22 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

धनतेरस को लेकर खूंटी का बाजार सज गया है. धनतेरस में करोड़ों रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. जीएसटी में सुधार और धनतेरस पर मिलने वाले ऑफर को लेकर बाजार में काफी उछाल देखा जा रहा है. समय रहते लोग अपने पसंदीदा सामान को खरीद ले रहे हैं. वाहन का बाजार में काफी भीड़ देखी जा रही है. बाजार में सैकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है. सेकेंड हैंड वाहनों का भी बाजार सजा हुआ है. इसके अलावा इवी, होम अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी सहित अन्य सामान की भी खूब मांग देखी जा रही है. सभी दुकान और कंपनियां ग्राहकों ऑफर और छूट दे रहे हैं.

कहां क्या है ऑफर :

गायत्री ऑटोमोटिव :

बजाज की बाइक में जीएसटी बचत के साथ 21 हजार रुपये तक की छूट, स्क्रैच कार्ड, निश्चित उपहार.

हर्षित ऑटोमोबाइल :

पियाजियो ऑटो में जीएसटी सुधार के बाद भारी बचत के साथ कई ऑफर दिये जा रहे हैं.

शिफा टेलीकॉम :

फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य में 20 से 30 प्रतिशत की छूट, स्क्रैच कूपन में निश्चित उपहार.

एबी एंड संस :

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में 10 हजार रुपये तक कैशबैक, स्क्रैच कूपन, निश्चित उपहार, आसान किस्तों पर उपलब्ध.

कस्तूरी ज्वेलर्स :

24 कैरेट का गोल्ड क्वाइन, 999 सिल्वर क्वाइन, धनतेरस पर डायमंड, गोल्ड और सिल्वर का अनुपम संग्रह.

मुस्कान टीवीएस :

टीवीएस बाइक और स्कूटी में भारी भरकम छूट के साथ जीएसटी सुधार का लाभ, निश्चित उपहार.

एएम सेल्स :

सेकेंड हैंड बाइक और स्कूटी की खरीद पर निश्चित उपहार, महिलाओं के लिए विशेष उपहार.

कृष्णा ज्वेलर्स :

दस ग्राम सोने की खरीद पर निश्चित उपहार, डायमंड, गोल्ड और सिल्वर सर्टिफाइड जेम्स.

अमित कम्यूनिकेशन :

निश्चित उपहार, जीरो डाउन पेमेंट पर ईएमआई, हर खरीद पर भारी छूट.

राज होंडा :

होंडा के टू व्हीलर न्यूनतम डाउन पेमेंट पर कम से कम ब्याज पर उपलब्ध.

जगदंबा स्टील :

कांसा और पीतल में पांच प्रतिशत, ग्लास टॉप चूल्हा, मिक्सी, इंडक्शन में 20 से 50 प्रतिशत, स्टील बर्तन, कूकर में 10 से 50 प्रतिशत की छूट.

श्री पंकज शू :

कैंपस सहित अन्य ब्रांडेड शू, चप्पल आदि में विशेष छूट.

कच्छप ऑटोमोबाइल तोरपा :

बजाज की बाइक जीरो प्रोसेसिंग फीस पर 98 प्रतिशत तक लोन पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है