न्यायिक पदाधिकारियों ने बंदियों को बताये उनके अधिकार

उपकारा में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन.

By CHANDAN KUMAR | September 21, 2025 6:17 PM

खूंटी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में रविवार को खूंटी उपकारा में जेल लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जेल अदालत में डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे बंदी जो किसी कारणवश अपने बेलर की व्यवस्था नहीं करा पाते हैं या अपने परिवार से मिल नहीं पाते हैं अथवा किसी कागजात की वजह से बेल कराने में असमर्थ हैं, तो वे आवेदन के माध्यम से डालसा सेक्रेटरी या कारा अधीक्षक को सूचित कर सकते हैं. उन्हें जितना संभव हो सकेगा निःशुल्क सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि अब झालसा ने कैदियों उनके माता-पिता और उनके परिवार के सदस्यों को सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ दिलायेगी. इसके तहत कैदियों के छोटे बच्चों को आरटीइ के तहत पास के स्कूलों में नामांकन कराया जायेगा. परिजनों से मिले आवेदनों को जिला प्रशासन को भेजा जायेगा. जिससे अर्हता के अनुसार उन्हें सरकारी लाभ भी दिलाया जा सके. उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों को जाने. इस अवसर पर कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. कार्यक्रम में एलएडीसी असिस्टेंट निखिल मेहता, प्रभारी कारा अधीक्षक अनुराधा कुमारी, डीएलएसए पीएलवी और अन्य उपस्थित थे.

उपकारा में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है