ईस्ट इंडिया कराटे संघ का उपाध्यक्ष बने हेजाज
खूंटी के हेजाज असदक को ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
खूंटी. खूंटी के हेजाज असदक को ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाया गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष हांसी परमजीत सेन ने इस संबंध में पत्र जारी कर घोषणा की है. ज्ञात हो कि स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव हेजाज असदक वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के अधिकृत कोच हैं. उनके द्वारा प्रशिक्षित कई कराटे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के कराटे प्रतियोगिता में अनेक पदक जीत चुके हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्हें उपाध्यक्ष बनाये जाने पर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष सेंसाई मानस सिन्हा, सीइओ सेंसाई कृष्ण कुमार सिंह, संघ के संयुक्त सचिव शशि पांडेय, संजय सोनकर, शादाब खान, रंजीत मेहता सहित अन्य ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
