महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच, पोषण की जानकारी दी गयी

सदर अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गयी.

By CHANDAN KUMAR | September 18, 2025 6:34 PM

खूंटी. सदर अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण में सुना. कार्यक्रम में सिविल सर्जन नागेश्वरी मांझी ने कहा कि यह कार्यक्रम खास कर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. पूरे खूंटी जिले में भी इस कार्यक्रम को 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया जायेगा. जिसमें किशोरी एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा और विभिन्न तरह की आवश्यक जांच के साथ उन्हें पोषण की विशेष जानकारी दी जायेगी. कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आधी आबादी को स्वस्थ रख कर पूरे परिवार को स्वस्थ रखने की कोशिश है. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि पांडेया मुंडा, राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज, मनीर अहमद, जिला आरसीएच पदाधिकारी विजय किशोर रजक, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी नीलम टोप्पो, डीपीएम काननबाला तिर्की, विकास कुमार सिंह, डॉ उदयन शर्मा, श्वेता सिंह, डॉ रजनी आनंद, उरांव डॉ शोभा क्रिस्पोटा सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

जिला में चलाया गया स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान

किशोरी एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा : सिविल

सर्जनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है