कर्रा प्रखंड में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की स्थिति खराब
बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को बीईईओ की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया.
कर्रा. कर्रा प्रखंड अंतर्गत सहायक अध्यापकों से संचालित सभी विद्यालय प्रभारियों की बीआरसी कर्रा परिसर में स्थित बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को बीईईओ की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में बीडीओ स्मिता नगेशिया ने प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की. जिसमें कर्रा प्रखंड का बहुत खराब स्थिति देखते हुए सभी शिक्षकों को फटकार लगाई. रिपोर्ट के अनुसार नामांकन के विरुद्ध मात्र 61.68 प्रतिशत छात्रों का ही ई-कल्याण में एंट्री किया गया है. 36 विद्यालय के शिक्षकों ने एक भी छात्रों की एंट्री नहीं की है. कुछ विद्यालय के द्वारा एंट्री करने के बाद सत्यापन नहीं किया गया. बीडीओ ने सभी शिक्षकों को दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत छात्रों का एंट्री करने का निर्देश दिया. निर्देश का पालन नहीं करने पर नवंबर का वेतन रोकने की चेतावनी दी है. बीडीओ ने सावित्री बाई फुले योजना के तहत बहुत कम एंट्री करने वाले विद्यार्थियों के प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा. बीपीओ मनमोहन साहु ने प्रोजेक्ट वीर गाथा एवं जनजाति ये गौरव दिवस की जानकारी दी. उन्होंने विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले गतिविधियों का फोटोग्राफ उपलब्ध करने का निर्देश दिया. वहीं मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण बनाने का निर्देश दिया. बैठक में सभी प्रखंड एवं संकुल साधन सेवी उपस्थित थे.
कर्रा में गुरु गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
