तालाब में डूबने से बच्ची की मौत

मुरहू के प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | October 25, 2025 6:33 PM

खूंटी. मुरहू के प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. उसकी पहचान कमड़ा गांव निवासी प्रकाश होरे की नौ वर्षीय बेटी आरूषि होरो के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह अपने रिश्तेदार के घर डुडरी आयी हुई थी. शनिवार को वह अपने दोस्तों के साथ तालाब में ट्यूब लेकर नहाने गयी थी. इसी क्रम में वह तालाब में डूब गयी. जिसके बाद उसे बाहर निकाल कर तत्काल सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है